मेष राशि के जातकों के लिए मीठी नोंक झोंक के साथ प्रारंभ होगा. इस नोंक झोंक में एक दुसरे के प्रति प्रेम और आकर्षण भी रहेगा. हालाँकि आप अपने प्रेमी या जीवन साथी के प्रति बेहद लगाव महसूस करेंगे फिर भी वर्ष के प्रारंभिक दिनों में हलकी फुलकी तकरार का सिलसिला चलता रहेगा. पूरे वर्ष की बात करें तो मेष लग्न के जातकों के लिए वर्ष August प्रेम संबंधों में परिणाम दायक वर्ष रहेगा. शरुआत के दो महीने यदि छोड़ दिए जाएँ तो पूरे वर्ष आपके प्रेम संबंधों में प्रगाड़ता दिखाई देगी. विवाहित जोड़े भी इस वर्ष दाम्पत्य जीवन में खुशहाली महसूस करेंगे और एक दूसरे के सहयोग से आगे बढेंगे. मेष राशि के जातकों के लिए इस वर्ष भाग्योदय उनके जीवन साथी या प्रेमी के सहयोग से ही होगा. प्रयत्न करें कि आपके जीवन साथी या प्रेमी आपसे नाराज़ न रहें और आपको हर परिस्तिथि में उनका साथ मिलता रहे.