कर्क राशि के जातकों के लिए August 2017 प्रेम संबंधों के लिए सामान्य ही रहेगा. जो जातक इस वर्ष विवाह के इच्छुक हैं उनका विवाह समृद्ध परिवार में होने के संकेत सितारे दे रहे हैं. जो पहले से दाम्पत्य जीवन में है उनके संबंधों में संवादहीनता रहेगी. आप एक दूसरे के साथ समय न बिताने के कारण विचारों का आदान प्रदान नहीं कर पा रहे हैं , यह स्तिथि आगे चलकर आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकती है. कुछ इसी प्रकार की स्तिथि प्रेमी /प्रेमिकाओं के लिए भी बन रही है. प्रेम संबंधों में कुछ उलझन एवं साथ में समय न बिताना इस वर्ष की बड़ी समस्या बन जायेगा. आपसी तालमेल और सामंजस्य की कमी आपको पूरे वर्ष खलती रहेगी. आप अपनी भावनायों को व्यक्त करने में अधिक कठिनाई महसूस करेंगे. कर्क राशि के जातकों को अपने जीवन साथी के स्वास्थ्य के प्रति भी सचेत रहना पड़ेगा. यह वर्ष स्वास्थ्य से सम्बंधित कोई समस्या पैदा कर सकता है. एक दूसरे के साथ अधिक से अधिक समय बिताने और अपने विचारों और भावनाओं के प्रति एक दूसरे को अवगत कराने से वाद विवाद की स्तिथि को टाला जा सकता है.