मकर राशि के जातकों के लिए August 2017 प्रेम संबंधों के लिए सामान्य रहेगा. प्रेम संबंधों में कोई ख़ास उतार चढाव नहीं आयेगा. इस वर्ष आपको अपने साथी के स्वास्थ्य के प्रति अधिक सचेत रहना पड़ेगा. स्वास्थ्य से सम्बंधित समस्याएं आपको उल्झायेंगी. यदि आप किसी सम्बन्ध में नहीं हैं तो नए सम्बन्ध बनाने में आपको कठिनाई होगी. जो जातक पहले से ही प्रेम संबंधों में हैं उन्हें थोडा सचेत रहने की आवश्यकता पड़ेगी क्योंकि गृह दशा सम्बन्ध विच्छेद की और संकेत दे रहे हैं. हालांकि यह सम्बन्ध विच्छेद परिस्तिथि वश ही होगा आपसे प्रेम में कोई कमी नहीं होगी. विवाहित जातकों को घबराने की आवश्यकता नहीं है, स्तिथियाँ इतनी भी ख़राब नही है कि विवाह भंग योग बनाए. केवल रिश्तों को सहेज कर चलने की आवश्यकता है. अपने पति या पत्नी के साथ साझेदारी में से यदि कोई कार्य व्यापर में हाथ डालते हैं तो सफलता अवश्य मिलेगी . एक दूसरे के सहयोग और साथ से आप लाभ प्राप्त करेंगे.