मिथुन राशि के जातकों के लिए प्रेम भरा सन्देश लेकर आ रहा है August. प्रेमियों के संबंधों में मधुरता आएगी . एक दूसरे के प्रति आकर्षण बढेगा. प्यार और सम्मान के साथ आप एक दूसरे का हाथ थामेंगे आगे बढेंगे. जो जातक प्रेम की तलाश में हैं उनको भी August 2017 निराश नहीं होने देगा. नए प्रेम प्रस्ताव आपकी प्रतीक्षा कर रहे हैं केवल आपकी पहल की देर है. दांपत्य जीवन का सुख भोग रहे जातकों के लिए सुखमय और प्रेम पूर्ण वर्ष रहेगा. विवाह के इच्छुक जातकों के लिए मन मुताबिक विवाह प्रस्ताव आएंगे. जो प्रेमी विवाह सूत्र में बंधना चाहते हैं उनके लिए गृह दशा अनुकूल है. बेझिझक आप अपने घरवालों से अपने विवाह की बात कर सकते हैं. यदि जनम कुंडली में सप्तम भाव दूषित न हो और वर्तमान में किसी अशुभ गृह की दशा या अन्तर्दशा से आप न गुज़र रहे हों तो कुल मिलकर मिथुन राशि वालीं के लिए August 2017 एक प्रेम भरा वर्ष रहेगा