सिंह राशि के जातकों के लिए August 2017 का समय कठिनाईयों से भरा दिख रहा है. इस पूरे वर्ष आप अपना समय रिश्तों को सँभालने में ही गवां देंगे. प्रेम संबंधों में उलझने और वाद विवाद की संभावना रहेगी. जो जातक विवाहित हैं उन्हें भी वैवाहिक जीवन में कटुता का अनुभव अवश्य होगा. एक दूसरे के साथ संवादहीनता एवं उलझनों से भरा यह वर्ष रहेगा. दोनों ही तरफ से उग्रता एवं क्रोध चरम पर रहेगा. आप दोनों ही तनावग्रस्त रहेंगे. यदि जनम कुंडली में सप्तम भाव दूषित है या राहु सप्तम भाव में विराजमान है तो सावधानी की अधिक आवश्यकता है. ऐसी स्तिथि वाद विवाद को जन्म दे सकती है. August 2017 संयम से काम लेने का वर्ष है. अपने प्रेम संबंधों और दांपत्य जीवन को यदि आप बचाना चाहते हैं तो सावधानी बरतें ,एक दूसरे का सम्मान करें और वाणी पर नियंत्रण रखे. याद रहे कडवे बोल किसी भी हथियार से अधिक घातक होते हैं.