August 2017 के पहले तीन माह प्रेम संबंधों के लिए बहुत ही अनुकूल हैं. आपका अपने जीवन साथी या प्रेमी के साथ प्रेम खूब परवान चढ़ेगा. एक दूसरे के साथ समय बिताना और मौज मस्ती करना आपको अच्छा लगेगा. आपस में लगाव और आकर्षण बना रहेगा. हो सकता है आप दोनों कहीं घुमने – फिरने भी जाएँ. आपको अपने साथी का सहयोग मिलता रहेगा और संबंधों में प्रगाड़ता आयेगी. वर्ष की दूसरी तिमाही में थोडा तनाव हो सकता है जिससे बचने के लिए आप एक दूसरे के मामलों में अनावश्यक हस्तक्षेप न ही करें तो बेहतर होगा. सफल दाम्पत्य जीवन के लिए एक दूसरे का सम्मान अति आवश्यक है. बेहतर हो यदि एक दुसरे की छोटी छोटी गलतियों को नज़रंदाज़ करते हुए आगे बढ़ें. प्रेम संबंधों में तुला राशि के जातकों के लिए August 2017 अनुकूल समय ही लायेगा और कुछ छोटी मोटी नोक झोंक या मन मुटाव के अलावा किसी बड़ी समस्या का अंदेशा नहीं रहेगा.