August 2017 धनु राशि के जातकों के लिए परस्पर प्रेम और सहयोग का समय लायेगा. आप अपने जीवन साथी या प्रेमी की भावनायों का सम्मान करेंगे एवं रिश्तों में गरिमा बनी रहेगी. जो जातक विवाहित हैं वह भी August 2017 में सुख और समृधि का अनुभव करेंगे. वर्ष के मध्य में हो सकता है आप एक दूसरे से दूर हो जाएँ परन्तु ये दूरी परिस्तिथियों के कारण ही होगी चाहे वह पारिवारिक हों या स्वास्थ्य के कारण. यह दूरी आपके संबंधों को बिगड़ने नहीं देगी और आपसी प्रेम और विश्वास में कोई कमी नहीं आयेगी. जो जातक विवाह बंधन में बंधना चाहते हैं उनके लिए बेहतर समय है . यदि आपके लिए कोई अनुकूल विवाह प्रस्ताव आता है तो इस वर्ष बिना हिचकिचाएं उसे स्वीकार करे.