वृश्चिक राशि के जातकों के लिए August 2017 का समय कठिनाईयों से भरा दिख रहा है.शनि की साढ़े साती से आप पहले ही गुज़र रहे हैं और सप्तम भाव जो कि जीवन साथी से सम्बन्ध रखता है पूरे वर्ष शनि की सीधी दृष्टि झेलेगा . अन्य ग्रह भी प्रेम संबंधों के लिए अनुकूल नहीं हैं. इस पूरे वर्ष आप अपना समय रिश्तों को सँभालने में ही गवां देंगे. यदि आप इस वर्ष नए प्रेम सम्बन्ध बनाने जा रहे हैं तो सावधानी की आवश्यकता है. August 2017 में ग्रहों की स्तिथि नए प्रेम संबंधों के लिए भी अनुकूल नहीं है , और यदि आप विवाह योग्य हैं और August 2017 में विवाह बंधन में बंधने जा रहे हैं तो विवाह टालना ही बेहतर होगा. अन्यथा इस समय किया गया विवाह अच्छे परिणाम नहीं देगा. यदि आपकी जन्म कुंडली में सप्तमेश दूषित है तो August 2017 विवाह टालना ही बेहतर होगा. किसी भी तरह की परिस्तिथि में कुंडली का विश्लेषण भली भांति करवा कर ही कोई निर्णय लें.