प्रेम संबंधों के लिए अनुकूल नहीं हैं. यह वर्ष कुछ तकरार भरा रहेगा. आपको अपने जीवन साथी से या प्रेमी से विचारों में सामंजस्य बिठाने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ेगा. पूरे वर्ष लड़ाई झगडे का योग बना हुआ है. वैचारिक मदभेदों के चलते संबंधों में कडवाहट आने की संभावना बनी हुई है. यदि जनम कुंडली में सप्तम भाव दूषित है या राहु सप्तम भाव में विराजमान है तो सावधानी की अधिक आवश्यकता है. ऐसी स्तिथि में सम्बन्ध टूटने के कगार तक पहुँच सकते हैं, हालाँकि आपका साथी आपके लिए बेहद भाग्यशाली है .उनके साथ के कारण आपका कैरियर में भाग्योदय होना निश्चित है परन्तु ग्रहों की स्तिथियाँ आपके विपरीत हैं. August प्रयत्न और संयम से काम लेने का वर्ष है. अपने प्रेम संबंधों और दांपत्य जीवन में सावधानी बरतें ,एक दूसरे का सम्मान करें और साथ चलने का प्रयत्न करें.